Malavath poorna biography in hindi



[MEMRES-5]...

Malavath Poorna Biography

माउंट एवरेस्ट पर चढ़ना बहुत ही कठिन कार्य समझा जाता है। कुछ लोगो को तो माउंट एवरेस्ट पर जाना असंभव सा लगता है। बड़े बड़े लोग भी यहापर जाने के नाम से ही घबरा जाते है। मगर कोई सोच सकता है क्या, की कोई कम उम्र में भी एवरेस्ट पर जाने के मुश्किल काम को बड़ी आसानी से कर सकता है।

ऐसा मुश्किल काम 13 साल की मलावाथ पुरना – Malavath Poorna नाम की लड़की ने कर दिखाया है। दुनिया के सबसे कम उम्र में एवरेस्ट चढ़ने वाली वह पहली लड़की बन चुकी है। पुरना जैसी बहादुर लड़की भारत से है, यह हम सभी के लिए बड़े गर्व की बात है।

सबसे छोटी पर्वतारोही मलावाथ पुरना – Malavath Poorna Biography

मलावाथ पुरना एक बहुत ही बहादुर भारतीय लड़की है और वह तेलंगाना में स्थित निजामाबाद जिले के पकला गाव में रहती है। उसका जन्म पकला गाव में 10 जून 2000 को हुआ। उसकी माँ का नाम लक्ष्मी है और उसके पिताजी का नाम देविदास है। उसके माँ और पिता खेतो में मजदूरी करते है।

मलावाथ पुरना ने 9 वी कक्षा की पढाई तेलंगाना के आंध्र प्रदेश के सामाजिक कल्याण आवासीय स्कूल में पूरी की। उसने पर्वतारोही की शिक्षा द